Events & Programmes
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय वर्कषॉप का आयोजन
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए ‘‘महिलाओं के अधिकार और लैंगिक समानता’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन संस्था भगिनी निवेदिता षिक्षा समिति भोपाल द्वारा नौगंाव स्थित प्रषिक्षण केन्द्र पर किया गया जिसमें महिला विषेषज्ञ श्रीमति नीलम कुषवाह, श्रीमति राना अमान तथा श्रीमति अमन खान द्वारा उपस्थित लगभग 100 महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तवयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं संबंधित बिमारी, कोविड-19 से सुरक्षित रहने की सलाह एवं वैक्सिनेषन के लाभ के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ मुख्य अतिथि नौगांव पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीमति मोहिनी षर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के समय नौगांव पुलिस विभाग के एएसआई श्री राधारमन त्रिवेदी, कॉन्सटेबल श्री हरदीन, नगर पालिका नौगांव के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार, संस्था के श्री मोहसिन खान, एजाज अहमद एवं श्री शहजाद मंसूरी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के समापन के समय श्री मुख्तेयार खान द्वारा महिलाओं को कानूनी सलाह दी गई एवं मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर श्रीमति मोहिनी षर्मा द्वारा समस्त महिलाओं को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम एवं रोजगार मेला शिविर का आयोजन किया !
अंर्तराष्ट्रीय Chhatarpur Community Hall

हस्तशिल्प कारीगर आईडी कार्ड बनाने एवं वितरण हेतु शिविर का आयोजन !
अंर्तराष्ट्रीय bhopal nai roshni programme chola

सोनचिरैया मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए गए !
अंर्तराष्ट्रीय bhopal sonchiraiyya mele

क्यूसीआई टीम दिल्ली द्वारा स्वयं सहायता समूह का मध्य मूल्यांकन !
अंर्तराष्ट्रीय QCI dehli visit in bhopal

पीएमस्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया !
अंर्तराष्ट्रीय bhopal

उदयपुर में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गयाआयोजन किया !
अंर्तराष्ट्रीय bhopal

उदयपुर में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गयाआयोजन किया !
अंर्तराष्ट्रीय bhopal








